रामपुर में स्वच्छता एवं साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए सहभोज

  • whatsapp
  • Telegram
रामपुर में स्वच्छता एवं साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए सहभोज

हिमांशी : बचपन एक्सप्रेस - रामपुर में स्वच्छता एवं साफ सफाई को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद के परिसर में सफाई कर्मियों के साथ सहभोज का आयोजन किया गया| वही इस सहभोज के दौरान जिलाधिकारी के साथ ही मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक नगर पालिका परिषद रामपुर सहित अन्य अधिकारियों ने लगभग 1000 सफाई कर्मियों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया| तत्पश्चात सफाई कर्मी को भोजन भी परोसा। आपको बता दे की सहभोज के उपरांत जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद के सभागार में सफाई कर्मियों की समय पर वेतन न मिलना, सुरक्षा और सुविधाओं के संबंध में समस्याएं सुनी तथा उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए प्रशासक नगर पालिका परिषद मान सिंह पुंडीर को निर्देशित भी किया| साथ ही उन्होंने 50 सफाई कर्मियों को सुरक्षा किट भी प्रदान की| वही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि साफ सफाई में सफाई कर्मियों की अत्यंत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है इसलिए सफाई कर्मियों द्वारा नाले आदि की सफाई के दौरान उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की जा रही है ताकि सफाई के दौरान उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े| साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक सफाई कर्मी के पास सुरक्षा किट अवश्य हो।

Next Story
Share it