डायरेक्टर ऋषिकेश मंडल बनाने जा रहे है रानू मंडल की बायोपिक

  • whatsapp
  • Telegram
डायरेक्टर ऋषिकेश मंडल  बनाने जा रहे है रानू मंडल की बायोपिक
X


राजश्री -
रेलवे प्लैटफॉर्म पर गाना गाने वाली रानू मंडल कुछ समय पहले रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है।रानू मंडल जब से सुर्खियों में आयी हैं, तब से वो सफलता चूम रही है।साथ ही आपको बता दे की मंडल के नाम जल्द ही एक और कामयाबी जुड़ने जा रहा है। दरअसल, एक फिल्मकार ऋषिकेश मंडल ने रानू मंडल के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म बनाने का ऐलान किया है।ऋषिकेश ने कहा "फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है और इसके लिए नैशनल अवॉर्ड विजेता बंगाली अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती को रानू मंडल की बायॉपिक में मुख्य किरदार निभाने के लिए प्रस्ताव मिला है।खबरों के मुताबिक फिल्म का नाम “प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल” रखा गया है।

Next Story
Share it