रबी अभियान -2019 हेतु राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन
अर्चना त्रिपाठी राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन -रबी अभियान 2019 का आयोजन नई दिल्ली के पूसा में हुआ । इसका उद्घाटन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री...
Bachpan Creations | Updated on:21 Sept 2019 8:01 AM IST
X
अर्चना त्रिपाठी राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन -रबी अभियान 2019 का आयोजन नई दिल्ली के पूसा में हुआ । इसका उद्घाटन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री...
अर्चना त्रिपाठी
राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन -रबी अभियान 2019 का आयोजन नई दिल्ली के पूसा में हुआ । इसका उद्घाटन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री पुरुषोत्तम रुपाला ने किया । सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, न्यूनतम समर्थन मूल्य संचालन, किसान कल्याण और उर्वरक आदि विषयों पर प्रस्तुतिया व चर्चा हुई । इस मौके पर श्री पुरुषोत्तम रुपाला जी ने खाद्यान्न के अभूतपूर्व उत्पादन (285 मिलियन टन) के बारे में बताया, साथ ही तिलहनों की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की और इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अलग अभियान का सुझाव दिया। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने भी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।
Next Story