क्या ' रामायण ' में रावण के रोल में नजर आ सकते है सुपरस्टार प्रभास ?
- राजश्री सिंहहाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने अनाउंसमेंट किया था कि उनकी अगली फिल्म रामायण...


- राजश्री सिंहहाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने अनाउंसमेंट किया था कि उनकी अगली फिल्म रामायण...
- राजश्री सिंह
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'छिछोरे' के डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने अनाउंसमेंट किया था कि उनकी अगली फिल्म रामायण होगी।
हालांकि, फिल्म की कास्टिंग को लेकर उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण इस प्रॉजेक्ट का हिस्सा हैं तो डायरेक्टर ने कहा, 'हम अब भी कॉन्सेप्ट लेवल पर हैं। हमने कास्टिंग के बारे में सोचा भी नहीं है।'
सूत्र के मुताबिक, तेलुगू सुपरस्टार प्रभास को रावण के रोल के लिए अप्रोच किया गया है क्योंकि मेकर्स को लगता है कि वह कैरक्टर को और ज्यादा मजबूत कर सकते हैं लेकिन डील का लॉक होना अभी बाकी है। और सूत्र का यह भी कहना है कि फिल्म का बजट करीब 600 करोड़ रुपये है और इस तरह यह भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।
Next Story