ब्रिक्स यंग इन्नोवेटर पुरस्कार बिहार के रवि ने जीता....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
ब्रिक्स यंग इन्नोवेटर पुरस्कार बिहार के रवि ने जीता....

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट के जरिए यह बताया है कि ब्राजील में 6 से 8 नवंबर 2019 के दौरान हुए ब्रिक्स यंग साइंटिस्ट फोरम में भारत ने प्रथम पुरस्कार जीता है रवि प्रकाश जो कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं वह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चौथे ब्रिक्स यंग साइंटिस्ट फॉर्म 2019 में भाग लेने के लिए भेजे गए|

21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे रवि प्रकाश आईसीएआर राष्ट्रीय डेयरी शोध संसाधन संस्थान बेंगलुरु से पीएचडी कर रहे हैं बताते चलें कि छोटे और सीमांत डेयरी किसानों के लिए सस्ते और स्वदेशी चिलिंग प्लांट का आविष्कार करने वाले भारतीय पीएचडी स्कॉलर रवि प्रकाश ने $25000 वाला ब्रिक्स इनवेटर पुरस्कार जीता है

Next Story
Share it