शिक्षक बनना चाहते हों तो पढ़ें यह खबर : CTET को लेकर सीबीएसई ने किया जारी फरमान

  • whatsapp
  • Telegram
शिक्षक बनना चाहते हों तो पढ़ें यह खबर : CTET को लेकर सीबीएसई ने किया जारी फरमान

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिए परीक्षा की तारीख का एलान किया है। सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक सीटीईटी के 13वें संस्करण की परीक्षा का आयोजन 08 दिसंबर, 2019 को किया जायेगा।

देश के बीएड और बीटीसी कर चुके या कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है। क्योंकि एक शिक्षक के तौर पर कार्य करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को CTET की परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है।

सीबीएई देश के 110 शहरों में यह परीक्षा आयोजित करेगी । बता दें कि CTET के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 अगस्त, 2019 को शुरू हो चुकी है और उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 18 सितंबर, 2019 तक का समय है।

CTET दिसम्बर 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां

  • सीटेट दिसंबर का नोटिफिकेशन- 19 अगस्त, 2019
  • सीटेट के लिए आवेदन करने की प्रथम तिथि- 19 अगस्त, 2019
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि- 18 सितंबर, 2019
  • सीटेट की परीक्षा का आयोजन- 8 दिसंबर, 2019

निगेटिव मार्किंग का नहीं होगा प्रावधान

  • पेपर वन व पेपर टू दोनों में 150-150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित हैं और निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं होगा।
  • दोनों पेपर के लिए समय भी 150-150 मिनट का ही होगा। यानी एक प्रश्न को हल करने के लिए एक मिनट मिलेंगे।
  • पेपर वन में चाइल्ड डेवलपमेंट और शिक्षा शास्त्र, एजुकेशनल साइकोलॉजी एंड टीचिंग आफ चिल्ड्रेन सहित लैंग्वेज सेक्शन से कंप्रीहेंशन, लैंग्वेज डेवलेपमेंट एंड अनसीन पैसेज पूछे जाएंगे।
  • पेपर टू में चाइल्ड डेवलपमेंट और शिक्षा शास्त्र के अलावा लैंग्वेज वन व टू से प्रश्न होंगे।
  • साइंस टीचर के लिए मैथ व साइंस तथा सोशल साइंस के लिए इसी सेक्शन से प्रश्न होंगे।
  • लैंग्वेज वन व टू में कंप्रीहेंशन व लैंग्वेज डेवलपमेंट से प्रश्न पूछे जाएंगे।

अनिवार्य 50 प्रतिशत अंक

  • कक्षा 1 से 5 वीं तक के लिए पेपर वन और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।
  • पेपर वन में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • इसके अलावा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास या परीक्षा में शामिल होना आवश्यक है।
  • पेपर टू के लिए स्नातक उत्तीर्ण के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास होना जरूरी होता है।
  • 50 प्रतिशत स्नातक उत्तीर्ण के साथ बीएड या बीएलएड पास भी यह परीक्षा दे सकते हैं।

Tags:    ctet
Next Story
Share it