देव दीपावली पर काशी आएंगे पीएम मोदी, बिना कोरोना जांच के प्रवेश नहीं.....
काशी में मां गंगा के तट पर अर्धचंद्राकार घाटों की श्रंखला में दीपों की रंगोली सजने और देव दीपावली के आयोजन में अब 36 घंटों से भी कम समय बचा है। देव...
काशी में मां गंगा के तट पर अर्धचंद्राकार घाटों की श्रंखला में दीपों की रंगोली सजने और देव दीपावली के आयोजन में अब 36 घंटों से भी कम समय बचा है। देव...
काशी में मां गंगा के तट पर अर्धचंद्राकार घाटों की श्रंखला में दीपों की रंगोली सजने और देव दीपावली के आयोजन में अब 36 घंटों से भी कम समय बचा है। देव दीपावली पर नदियों और सरोवरों के तट पर दीप जलाने की परंपरा मत्स्यावतार से जुड़ी मानी जाती है। यह काशी का अनोखा जल उत्सव भी है जिसमें इस बार पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। एक दिन पूर्व ही पीएम के आगमन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब घाटों की साज सज्जा का दौर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। सोमवार को पीएम मोदी वाराणसी को कई परियजानाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी देव दीपावली के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए लगभग पूरी तैयारी कर ली है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के लिए नावों में सवार होने वाले प्रत्येक यात्री की जांच की जाएगी। कोई भी ज्वलनशील पदार्थ और आपत्तिजनक वस्तु ले जाना वर्जित होगा। पंद्रह घाटों पर संस्कृति विभाग द्वारा और पीएम के रास्ते पर 20 से अधिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। जिला प्रशासन ने अनुरोध किया है कि लोग अपने घरों को दीये, मोमबत्ती और बिजली की झालर से सजाएं, लेकिन डीजे बजाने और आतिशबाजी से बचें। जिन लोगों के यहां शादी है, वे म्यूजिक का इस्तेमाल अपने परिसर के अंदर ही करें। देव दीपावली के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगोत्री सेवा समिति द्वारा दशाश्वमेध घाट पर मांं गंगा की विशेष पूजन अर्चन और महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस बाबत जागरण को आयोजन समिति ने बताया कि 21 बटुकों और 42 रिद्धि सिद्धि द्वारा मां गंगा की महाआरती होगी।
शिवांग