व्यथा गोष्टी के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोरोना मानवता के लिए अभिशाप
व्यथा** काल भैरव मंदिर के योगी योगेशवर जी द्वारा संचालित व्यथा गोष्टी के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोरो ना मानवता के लिए अभिशाप पर एक गोष्ठी का आयोजन...
व्यथा** काल भैरव मंदिर के योगी योगेशवर जी द्वारा संचालित व्यथा गोष्टी के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोरो ना मानवता के लिए अभिशाप पर एक गोष्ठी का आयोजन...
व्यथा** काल भैरव मंदिर के योगी योगेशवर जी द्वारा संचालित व्यथा गोष्टी के अंतर्गत वैश्विक महामारी कोरो ना मानवता के लिए अभिशाप पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें योगी योगेशवर ने कहा कोरोना से बचाव सफलता का उपाय है सिर्फ सरकार ही नहीं हमें भी सरोकार रखना है अपनी सुरक्षा से किसी भी समस्या के समाधान के लिए अनुशासन व प्रशासन का एक होना अनिवार्य है जहां प्रशासन इस महामारी को मारेगा वही जनता का अनुशासन इस बीमारी का समाप्त करेगा अतः कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं उसे डराने की आवश्यकता है और इसके लिए जो निश्चित दूरियां निश्चित मापदंड तय किए गए हैं उनका हमें पालन करना चाहिए हाथों की सफाई के साथ-साथ मास्क का प्रयोग अनिवार्य रखें इस अवसर पर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्ल्ड भोजपुरी आर्गन आई जेशन के अध्यक्ष डॉक्टर अपूर्व नारायण तिवारी उर्फ बनारसी बाबू ने कहा कोरोना मानवता के लिए अभिशाप है मगर हम अपने उपायों से इस अभिशाप के काल में नई संभावनाओं को जन्म दे सकते हैं यह संभावनाएं मानव को महामानव के पथ पर ले जाने के लिए पर्याप्त होगी हमें स्वस्थ स्वस्थ और अनुशासित जीवन ही जीना होगा तभी कोरोना पर विजय पाई जा सकती है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश पांडे जी थे श्री पांडे ने कहा ऐसी छोटी-छोटी गोष्ठियों के द्वारा समाज को और समाज के हर तबके को जागृत करने में बहुत मदद मिलेगी श्री पांडे ने योगी योगेशवर जी द्वारा के किए जा रहे प्रयासों की सराहना की इस अवसर पर आध्यात्मिक चिंतक अजीत पाठक ,मोहन प्रजापति, चंदन विश्वकर्मा और साधक किशन विश्वकर्मा नगर प्रमुख योग निरोग केंद्र सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पी एन योगेशवर भूतपूर्व कमर्शियल अधिकारी उत्तर रेलवे ने किया ।