शहीदी दिवस पर गुरूद्वारों में मुख्य आयोजन आज.

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शहीदी दिवस पर गुरूद्वारों में मुख्य आयोजन आज.

....

फूलों से सजा दीवान हाल, शबद कीर्तन पेश करते रागी जत्थे और गुरु ग्रंथ साहिब पर प्रकाश करते मुख्य ग्रंथी। कुछ ऐसा ही माहौल में शुक्रवार को सिखों के नवें गुरु तेग बहादुर का दो दिवसीय शहीदी दिवस शुरू हुआ। शनिवार को सुबह से दोपहर बाद तक

आयोजन होगा। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आयोजित समागम में विशेष दीवान के साथ रहिरास साहिब का पाठ हुआ।

गुरुद्वारा यहियागंज के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि देर शाम हुए आयोजन में रागी भाई भूपेंद्र सिंह ने शबद से सभी को निहाल किया। गुरुद्वारा आशियाना के चेयरमैन जेएस चड्ढा व अध्यक्ष जगमोहन सिंह, गुरुद्वारा मानसरोवर के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा, गुरुद्वारा इंदिरानगर के सचिव जसवंत सिंह, गुरुद्वारा राजाजीपुरम के सांस्कृतिक सचिव डॉ.सत्येंद्र पाल सिंह के सानिध्य में दीवान सजाया गया।

शिवांग

Next Story
Share it