"आज पैदा हुआ है मसीहा सभी से कह दो जाकर"

  • whatsapp
  • Telegram
आज पैदा हुआ है मसीहा सभी से कह दो जाकर


सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में बुधवार (दिसंबर 23-12-2020) को कैंडल लाईट सर्विस चर्च क्वायर द्वारा आयोजित की गयी | कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पुरा ध्यान रखा गया | चर्च में उपस्थित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने मास्क लगा रखा था। कोरोना के खतरे को देखते हुए चर्च में प्रवेश करने से पहले प्रत्येक व्यक्ति को सेनेटाइज किया गया। चर्च के डायरेक्टर हैन्सेल जाय एबुल समेत कार्यक्रम में गिने चुने लोग ही उपस्थित रहे।

क्वायर ने बेतलहम की छोटी नगरिया.....,भोर की किरण, आज पैदा हुआ है मसीहा सभी से कह दो जाकर.... अन्य गीतों के साथ प्रभु की अराधना हुई। पुरुषोत्तम सेन तथा पादरी विवेक कौशलनाथ ने बाईबल का पाठ किया एवं किलीसिया का संदेश दिया। अंत में फादर में सभी को इनाम दिए तथा चाय और केक सभी में बांटा गया। कोरोना काल में टोकन प्रणाली के दौरान केवल 100-125 लोगों ने ही कार्यक्रम में भाग लिया।

शिवांग

Next Story
Share it