राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ के कारण तीन लोगों की मौत कई घायल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ के कारण तीन लोगों की मौत कई घायल

राजस्थान से आ रही खबर दिल दहला देने वाली है | राजस्थान के सीकर जिले में सोमवार को सुबह खाटू श्याम मंदिर के बाहर भगदड़ हो जाने से जहां तीन महिलाओं की मौत हो गई है वहीं कई अन्य के घायल हो जाने का समाचार है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है |

खाटू श्याम मंदिर में ग्यारस के मौके पर काफी भीड़ होती है, हिंदू कैलेंडर के अनुसार इसे पवित्र दिन माना जाता है|

इसी को देखते हुए बहुत भारी संख्या में लोग एकत्रित होना शुरू हो गए थे | मंदिर रात को बंद था फिर भी दर्शनार्थियों ने लाइन लगाना शुरू कर दिया था. ताकि मंदिर के खुलते ही वो लोग दर्शन कर सकें।

चश्मदीदों की मानें तो हादसा तड़के 4:30 बजे हुआ जब मंदिर खुला |

मंदिर के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी थी और जैसे ही दरवाजा खुला श्रद्धालुओं में आगे जाने की होड़ लग गई इसी दौरान एक महिला गिर गई जिसे दिल का दौरा पड़ा उसके पीछे खड़ी महिलाएं भी गिर पड़ी भगदड़ में उनकी मौत हो गई।

हालांकि अगर मंदिर के प्रबंधन में लगे लोग थोड़ा सजग होते तो इस घटना को रोका जा सकता था |

जैसे ही भीड़ हुई उसकी जानकारी पुलिस को दे देनी चाहिए थी, लेकिन समय से कार्यवाही ना होने के चलते यह बड़ा हादसा हो गया।

Next Story
Share it