मीनाक्षी लेखी, विदेश राज्य मंत्री , ने आज नारंग मंदिर का भ्रमण किया और वहा भगवान शिव की आराधना की

  • whatsapp
  • Telegram
मीनाक्षी लेखी, विदेश राज्य मंत्री ,  ने आज नारंग मंदिर का भ्रमण किया  और वहा  भगवान शिव की आराधना की


मीना पांडेय ,प्रबंध संपादक , बचपन एक्सप्रेस , लखनऊ

मीनाक्षी लेखी , स्टेट मिनिस्टर फॉर फॉरेन अफेयर्स , भारत सरकार ने आज नारंग मंदिर का भ्रमण किया जो एक संरक्षित मंदिर है और वहा भगवान शिव की आराधना की | ये मंदिर श्रीनगर से करीब पचास किलोमीटर दूर है और टूरिस्ट और फोटोग्राफर के लिए स्वर्ग की तरह है | यहाँ चारो तरफ घने जंगल और मनमोहक पहाड़िया इस जगह को आकर्षक बनाती है |

आठवीं सदी में इसे राजा ललितादित्य ने बनवाया था | इस तरह के सैकड़ो हिन्दू मंदिर आज भी कश्मीर में अपने सवारें जाने की राह देख रहे है |

मीनाक्षी जी ने वहां पर अधिकारियो को मंदिर के बेहतर रख रखाव के लिए निर्देश दिया |

अगर इस जगह को श्रीनगर से अच्छी तरह से जोड़ दिया जाए तो एक अच्छा टूरिस्ट स्पॉट बन सकता है |





Next Story
Share it