राजीव गांधी कंप्यूटर शिक्षा केंद्र गौरीगंज के भवन का हुआ भूमि पूजन

  • whatsapp
  • Telegram
राजीव गांधी कंप्यूटर शिक्षा केंद्र गौरीगंज के भवन का हुआ भूमि पूजन

पूजा राजीव गाँधी कंप्यूटर शिक्षा केंद्र गौरीगंज के भवन निर्माण का भूमि पूजन प्रोजेक्ट मैनेजर भोला नाथ त्रिपाठी द्वारा आज किया गया।

अमेठी के सांसद एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गाँधी के सपने अमेठी का बच्चा बच्चा कम्प्यूटर के विषय मे जाने को साकार करने के उद्देश्य से श्रीमती सोनिया गाँधी ने वर्ष 2000 मे इस कम्प्यूटर सेंटर का उद्घाटन स्वयं किया था। इस सेंटर पर ऑफिस असिस्टेंट कोर्स की शिक्षा मुफ्त दी जाती है। लगातार बीस वर्षों से चल रहे इस सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त छात्र छात्राएँ एच ए एल संजय गाँधी अस्पताल ए सी सी सीमेंट फैक्ट्री सहित विभिन्न जगहों पर कार्य कर रहे हैं।

भूमि पूजन मे इंदिरा गाँधी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ ई भास्कर राज पैरामेडिकल के प्राचार्य एस डी सिंह कम्प्यूटर सेंटर प्राचार्य बीरेंद्र सिंह लेखाधिकारी मूल चंद्र सहित कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल अनुपम पाण्डेय अनुज तिवारी आदि उपस्थित थे।

श्री त्रिपाठी के अनुसार प्रशिक्षण का नया सत्र जुलाई 2022 से प्रारम्भ होगा। श्री त्रिपाठी वर्तमान मे संजय गाँधी अस्पताल के महाप्रबंधक भी हैं।

Next Story
Share it