सरोजनी नगर के घाटों पर छठ पूजा पर्व हुआ संपन्न

  • whatsapp
  • Telegram
सरोजनी नगर के घाटों पर छठ पूजा पर्व हुआ संपन्न

राजधानी लखनऊ में कई दिनों से छठ पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही थी तीन दिनों की छठ पर्व की तैयारी होने के पश्चात अंतिम क्षणों में सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित सैनिक स्कूल के सामने, गौरी व दरोगा खेड़ा कॉलोनी रनियापुर के पास बने हुए तालाब व घाटो पर छठ पूजा विधिवत संपन्न हुआ। जिसमें दिन बुधवार को शाम व गुरुवार प्रातः सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और उनकी बहन छठी म‌इया को समर्पित है। छठ में कोई मूर्तिपूजा शामिल नहीं । सूर्य की आराधना की गई जिसमें दरोगा खेड़ा निवासी पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह बबलू कीर्ति गैस, पारसनाथ मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक राव अजीत सिंह व अतिथि प्रदेश मंत्री स्वाति सिंह शामिल हुई और मंत्री स्वाति सिंह ने सभी छठ पूजा कार्य स्थल का जायजा लिया ।

सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह की गई थी व कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को पालन करने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की। जिससे कि मौजूद छठ पूजा पर्व में किसी प्रकार की परेशानी ना हो । इस पर्व में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बड़ी ही धूमधाम और बैंड बाजे के साथ छठ पूजा के पर्व को मनाया व एक दूसरे को प्रसाद बाटे । मानता है कि छठ पूजा में गरीब या जरूरतमंद लोगों की मदद करने से छठी मैया प्रसन्न होती हैं ।

Next Story
Share it