हिन्दू महासभा का पूरे उत्तर प्रदेश में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक आज

  • whatsapp
  • Telegram
हिन्दू महासभा का पूरे उत्तर प्रदेश में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक आज

लखनऊ। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में जलाभिषेक कार्यक्रम पर प्रदेश सरकार द्वारा रोक लगाये जाने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा कल छह दिसम्बर को अपराह्न बारह बजे उत्तर प्रदेश सहित पूरे देशभर में लड्डू गोपाल का जलाभिषेक कर श्रीकृष्ण जन्मभूमि को अतिक्रमण ईदगाह मस्जिद से मुक्त करने के लिये संकल्प लेगी। आज यहां उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी होने की जानकारी देते हुये उत्तर प्रदेश के सभी जिला, नगर सहित सभी ईकाईयों के अध्यक्षों को लड्डू गोपाल का जलाभिषेक करने के निर्देश दिये है और कहा है कि अधिक से अधिक लोग एकत्र होकर जलाभिषेक कार्यक्रम को सफल मनाये। वहीं लखनऊ में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सीरोड के सामने हिन्दू महासभा के प्रदेश कैम्प कार्यालय में अपराह्न बारह बजे जलाभिषेक कार्यक्रम किया जायेगा, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष सहित काफी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहेगें। ज्ञातव्य हो कि छह दिसम्बर के जलाभिषेक के कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन ने धारा-144 लगा दी और पार्टी नेताओं की जगह-जगह गिरफ्तारियां करवायी ताकि हिन्दू महासभा श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जलाभिषेक कार्यक्रम न सके, सरकार के इस तानाशाही रवैये के बावजूद हिन्दू महासभा पीछे नहीं हटने वाली है, वह भले ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर जलाभिषेक कार्यक्रम नही ंकर पा रही है, लेकिन कल पूरे देशभर में होने जा रहे जलाभिषेक कार्यक्रम से हिन्दू महासभा कार्यकर्ताओं में जो जोश उभरा है, उससे हिन्दुत्व की राजनीति मे एकाधिकार जताने वाली भाजपा पार्टी के पसीने छूट गये है, जिसे साफ तौर पर सरकार के डिप्टी सीएम केवश मौर्या के मथुरा पर दिये गये बयान के रूप में देखा जा सकता है। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि को मुक्त कराये जाने के लिये कल हो रहे जलाभिषेक एवं संकल्प यात्रा तक ही हिन्दू महासभा सीमित नहीं रहेगी, पार्टी जल्द ही शीर्ष नेतृत्व के साथ श्रीकृष्ण जन्मभूमि सहित देशभर के ऐसे हिन्दू धार्मिक स्थलों जो मुगलकाल में क्षतिग्रस्त कर अवैध मस्जिदों का निर्माण किया गया था, उसे हटाकर धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने के लिये रणनीति तैयार करेगी।

Next Story
Share it