धूमधाम से निकाली गयी मूर्ति विषर्जन शोभा यात्रा
जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में नवरात्र पूजन के बाद शनिवार को विसर्जन यात्रा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई। बाबागंज, रूपईडीहा, जमोग बाजार, पंडित पुरवा,...
जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में नवरात्र पूजन के बाद शनिवार को विसर्जन यात्रा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई। बाबागंज, रूपईडीहा, जमोग बाजार, पंडित पुरवा,...
- Story Tags
- Sobha Yatra
- Visarjan
जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र में नवरात्र पूजन के बाद शनिवार को विसर्जन यात्रा बड़े धूमधाम से संपन्न हुई। बाबागंज, रूपईडीहा, जमोग बाजार, पंडित पुरवा, शंकरपुर, सहित कई गाँव में रखी लगभग 165 मूर्तियां पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा के लिए निकाली गई। शोभा यात्रा बाबागंज परमहंस के मंदिर तक गयी जहाँ मंदिर पर पूजा पाठ के बाद शोभा यात्रा गायघाट नदी में विषर्जन के लिए आगे बढ़ाई गई। पुलिस चौकी इंचार्ज बाबागंज सुभाष चंद्र यादव अपने हमराह सिपाहियों के साथ शांति सुरक्षा की व्यवस्था में लगे रहे। गाँवों से अधिक भीड़ की संख्या में आए हुए लोगों को जगह जगह रोक कर उन्हें वापस किया गया।
श्री यादव ने सभी आयोजकों से शांति सुरक्षा के मद्देनजर कोरोना प्रोटोकाल का पालन किए जाने की अपील की। सीमावर्ती क्षेत्र की विभिन्न गाँवों की मूर्तियां लखीमपुर मार्ग गायघाट पुल विषर्जन के लिये ले जायी गयी। जहाँ प्रशासन द्वारा देर शाम तक विषर्जन कार्यक्रम सम्पन्न कराने के लिये लाईट जनरेटर की व्यवस्था की गयी थी।