राजवंश रेज़िडन्सी हुई रामभक्ति मे लीन , उत्साह से किया रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram

आज अयोध्या के साथ साथ लखनपुरी के लोगों का उत्साह देखते बनता था | ऐसा लग रहा है की दिवाली फिर से आ गयी | घर घर दीप प्रज्वलित कर लोग राम लल्ला की अयोध्या मे वापसी का ऐसा स्वागत कर रहे है जैसे त्रेता युग मे दशरथनंदन का स्वागत हुआ था | उनके स्वागत मे कोई कमी न हो इसके लिए स्वयं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद हर काम को बारीकी से देख रहे थे| मन भाव विह्वल था , विचार शून्यता की स्थिति आ चुकी थी पर राम के स्वागत मे इंद्रियों ने सब को राम सत्ता के अधीन कर राम नाम के जप से असंभव से काम को संभव होते दिखा दिया |

राम की मूर्ति मानो साक्षात परम ब्रह्म परमेश्वर स्वयं उसमे पधार चुके हो ऐसा प्रतीत हो रहा था | देश का प्रधान मंत्री उनके स्वागत मे जमीन पर लेट कर उनकी चरण धुली अपने माथे से लगा रहा था | हर लोग अवध मे राम के कण कण से अपने को जोड़ कर अहिल्या की तरह मुक्त हो जाना चाहते थे | आज उसी भाव के साथ लखनऊ के राजवंश रेज़िडन्सी मे लोग राम मय हो चुके थे | रेज़िडन्सी के सेक्रेटरी सुधीर मिश्र ने बताया की राम के आगमन से पहले ही यहा पर रामचरित मानस का रात्री पाठ चला और आज भंडारे का आयोजन किया जिसमे दो हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया |






राम की छवि के साथ फोटो लेते बच्चे , बुजुर्ग सब एक समान हो गए और राम नाम की भक्ति मे आकंठ डूब गए | महिलाये दीप जला रही थी तो पुरुष राम के घोष के साथ पूरे वातावरण को राम मय कर चुके थे | बच्चों को अपनी परंपरा से जुडते देख बुजुर्ग खुशी से फुले नहीं समा रहे थे और ये सब संभव हुआ था राम नाम से |

रेज़िडन्सी मे भी दिनभर के चहल पहल के बाद शाम को भजन के साथ प्रसाद वितरण का कार्य हुआ | इस अवसर पर रेज़िडन्सी के अध्यक्ष प्रशांत दुबे , सचिव सुधीर मिश्र , सहित बड़ी संख्या मे लोग देर रात तक राम के गुण गान करते रहे और इस वादे के साथ विदा हुई की हर साल अब राम के आगमन की पूजा होगी | रेज़िडन्सी मे बनाए जा रहे मंदिर के लिए भी लोग बढ़ -चढ़ कर दान देने के लिए आगे आ रहे है और जल्द ही एक भव्य मंदिर यह भी मूर्त रूप ले लेगा |

Next Story
Share it