सीता स्वयंवर में रावण, बाणासुर संवाद ने दर्शकों का दिल जीता

  • whatsapp
  • Telegram
सीता स्वयंवर में रावण, बाणासुर संवाद ने दर्शकों का दिल जीता

राजधानी के चिनहट क्षेत्र में चल रही ऐतिहासिक रामलीला के मंचन में माता सीता द्वारा मां गौरी की पूजा करते हुए वरदान मांगना और उसके बाद रावण द्वारा भगवान शिव को तपस्या से प्रसन्न करना तत्पश्चात सीता स्वयंवर का दृश्य जिसमें नाना प्रकार के राजाओं का आना और धनुष को उठाने के लिए अपनी अपनी ताकत का प्रयोग करना। इसी कार्यक्रम में जनाना राजा का दृश्य जिसे दर्शकों ने खूब सराहा 80 वर्षीय बुजुर्ग कलाकार द्वारा किया गया अभिनय सभी को खूब पसंद आया। तत्पश्चात श्री जीवन सुधार रामायणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे उर्फ गुड्डू तथा श्री जीवन सुधार रामायणी सभा के उपाध्यक्ष राम लखन वर्मा द्वारा रावण और बाणासुर संवाद का अप्रतिम और अविस्मरणीय अभिनय किया गया।


दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज रहा था इसी कार्यक्रम में परशुराम लक्ष्मण संवाद का भी कार्यक्रम अद्भुत तरीके से प्रस्तुत किया गया जिसकी दर्शकों ने खूब प्रशंसा की। बुधवार के कार्यक्रम में राम राज्याभिषेक की तैयारी सहित राम वन गमन केवट प्रेम जैसे दृश्यों को मंच के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। श्री जीवन सुधार रामायणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया की रामलीला कार्यक्रम में सरकार और प्रशासन द्वारा जारी की गई कोविड-19 गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम संपादित किया जा रहा है।

Next Story
Share it