चिनहट की ऐतिहासिक रामलीला के 85 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ
राजधानी के चिनहट क्षेत्र में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का 85 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड के पाठ के साथ...
राजधानी के चिनहट क्षेत्र में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का 85 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड के पाठ के साथ...
- Story Tags
- Ramlila
- 85th Anniversary
- Chinhat
राजधानी के चिनहट क्षेत्र में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला का 85 वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ श्रीरामचरितमानस के पंचम सोपान सुंदरकांड के पाठ के साथ हुआ।
मंचन के विषय में जानकारी देते हुए श्री जीवन सुधार रामायणी सभा के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय (गुड्डू) ने बताया की शनिवार से रामलीला कार्यक्रम का मंचन प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन, तत्पश्चात महाराजा मनु शतरूपा को वरदान, उसके बाद नैमिष तीर्थ में मनु शतरूपा की तपस्या, दशरथ दरबार और उसके बाद श्रृंगी ऋषि के द्वारा पुत्रेष्टि यज्ञ करवाना, तथा राम जन्म, तक की लीला का मंचन शनिवार को होना सुनिश्चित हुआ है।
श्री जीवन सुधार रामायणी के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया की श्री जीवन सुधार रामायणी सभा की कार्यकारिणी व प्रशासक मंडल पूरी तरह से सरकार और कोविड-19 की गाइडलाइन और लोगों की स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए मंचन का आयोजन कर रहा है।