पार्षद ने छठ पूजा स्थल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की मुख्यमंत्री से की शिकायत

  • whatsapp
  • Telegram
पार्षद ने छठ पूजा स्थल निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की मुख्यमंत्री से की शिकायत
X

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर प्रथम वार्ड नंबर 4 से सभासद राम नरेश रावत (एडवोकेट) ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को शिकायती पत्र देते हुए बताया सरोजिनी नगर क्षेत्र स्थित गौरी बाजार स्थित बराती लाल लोधी छठ पूजा स्थल हेतु चिन्हित तालाब कें निर्माण व सुंदरीकरण के लिए उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग द्वारा 48 लाख 92 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी । जिसका निर्माण पर्यटन विभाग व विभाग के ठेकेदारों द्वारा उक्त निर्माण अगस्त 2021 में हुआ ।

जिसका शिलान्यास राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वाति सिंह द्वारा किया गया था। निर्माण बहुत ही घटिया स्तर का हुआ है और पूरी जुड़ाई रेत से की गई जिसके चलते तालाब के किनारे निर्मित कराई गई पूरी दीवार बरसात में कटकर तालाब में गिर गई । प्रांगण की सीढ़ियां कट गई और और रोड कई जगह बैठ व कट गई है,छठ पूजा के लिये भी कुछ दिन ही शेष बचे हैं क्षेत्रीय नागरिकों में इसको लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है ।

किन्तु विभाग द्वारा पूरे मामले में लीपापोती कर दबा दिया गया । पार्षद ने आरोप लगाते हुए कहा जब विभाग द्वारा ऐसे कार्य कराए जा रहे हैं तो आम जनमानस के कार्यों की क्या स्थिति होगी । उन्होंने शीघ्र इस मामले में जांच करा कर दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है । क्योंकि क्षेत्रीय नागरिकों में आक्रोश के चलते वह यहां पर धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं ।

Next Story
Share it