ऋषि कपूर ने कराया फोटोशूट ....

  • whatsapp
  • Telegram
ऋषि कपूर ने कराया फोटोशूट ....
X


राजश्री -
बॉलिवुड ऐक्टर ऋषि कपूर पिछले महीने ही न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे हैं और उसके बाद हाल ही में उन्होंने फोटोशूट करवाया है। जाने माने फ़ोटोग्राफर अविनाश गोवारिकर से ऋषि कपूर ने फोटोशूट कराया है। और उस तस्वीर में ऋषि कपूर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। और साथ ही बता दे की अविनाश गोवारिकर ने ऋषि कपूर की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की साथ ही उसमे कैप्शन लिखा, 'पोस्ट पैकअप शॉट विद द लेजेंड ऋषि कपूर।

https://twitter.com/bollywoodmantra/status/1180781148273692673

एक छोटे से ब्रेक के बाद वह एक्शन में वापस आए हैं। शब्दों में बयान नहीं कर सकता कि चिंटूजी को लेंस के जरिए देखकर कैसा लगा।'इसके बाद ऋषि कपूर ने भी अपनी तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट किया और साथ ही लिखा, 'थैंक यू अविनाश, आपने सबसे ज्यादा तारीफ की। पैकअप के बाद लगभग दो महीने से बढ़ी दाढ़ी काट दी। आज रात इटली के लिए रवाना हो रहा हूं, वापस आकर तुमसे मिलता हूं।'

Next Story
Share it