रोबोट द फायर वारियर्स आग से बचाने में मददगार साबित होगा..........

  • whatsapp
  • Telegram
रोबोट द फायर वारियर्स आग से बचाने में मददगार साबित होगा..........
X

Aarti: गौरतलब है कि अग्निशमन कर्मी ऐसे कारगर युक्ति की मांग काफी लंबे समय से करते आए हैं जिसकी अब पूर्ति हो चुकी है| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी मंडी हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षुओं ने द फायर वारियर नाम से फायर फाइटिंग रोबोट तैयार किए हैं, जो आग बुझाने और भवन में फंसे लोगों को तलाश करके मदद करने में कारगर साबित होगा,और समय रहते आग पर काबू भी पाना संभव हो पाएगा ।

साथ ही होने वाली जान मान की क्षति को भी रोका जा सकेगा । बताते चलें कि, भारत में अब तक अग्निशमन व बचाव कार्यों में पुराने ढर्रे ही इस्तेमाल किए जा रहे थे । जिससे आगजनी जैसी घटनाओं से देश भर में हर साल काफी जान माल का नुकसान होता आया है| आग बुझाते समय दमकल कर्मियों को भी जान से हाथ धोना पड़ता था |

पर द फायर वारियर्स के निर्माण से इन सारी समस्याओं से निजात मिल सकेगा |अग्निशमन कर्मियों का कहना है, कि इस तरह के तकनीकी उपायों को जल्द से जल्द व्यवहारिक अमल में लाने की जरूरत है।

आईआईटी के छात्रों ने बताया कि यह रोबोट मौके पर दमकल कर्मियों की जगह काम करने में सक्षम होगा |अग्निशमन कर्मी इसे घटनास्थल से बाहर रहकर भी आसानी से संचालित कर सकेंगे |यह रोबोट जीपीएस और कैमरे से लैस होगा|

बीटेक कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्रों ने मिलकर यह रोबोट बनाया है । इसके अलावा संस्थान के 3 छात्र-छात्राओं ने जीएसएम आधारित फायर सेफ्टी सिस्टम भी याद किया है ।

Next Story
Share it