मयंक ने जड़ा शतक , दोहरे शतक से चुके रोहित शर्मा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दुसरे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बयासी ओवर में ३१७ रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है | रोहित शर्मा...


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दुसरे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बयासी ओवर में ३१७ रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है | रोहित शर्मा...
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दुसरे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर बयासी ओवर में ३१७ रन बना कर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है | रोहित शर्मा अपने दुसरे शतक के नजदीक आकर स्टम्प आउट हो गए | भारतीय मूल के गेंदबाज केशव ने उन्हें १७६ रन के कुल स्कोर पर आउट कर दिया | हालाकि आउट होने से पहले रोहित और मयंक की सलामी जोड़ी ने भारत को अच्छी शुरुआत दे दी है | मयंक १३७ रन बनाकर पुजारा के साथ जमे हुए है |
रोहित शर्मा को लगातार अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा था | उन्होंने अपनी इच्छा भी जाहिर की थी कि वो पैड पहन कर इंतज़ार करने की जगह बैटिंग करना ज्यादा पसंद करते है | इस टेस्ट में उन्होंने अपनी बात को प्रूव भी कर दिया |रोहित वन डे ,मैच के शानदार खिलाडी है और उन्होंने लगभग अकेले ही भारत को विश्व कप में सेमी फाइनल में पंहुचा दिया था |
उनके चाहने वालो के लिए एक अच्छी खबर है कि अब वो लगातार टेस्ट खेलेंगे | हालाकि उन्हें अपने आप को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लॅण्ड जैसे बाहर के देशो में स्विंग होती गेंदों पर अच्छा कर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी |