बढ़त के साथ खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में भी तेजी का दौर, रुपया हुआ मजबूत

  • whatsapp
  • Telegram
बढ़त के साथ खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में भी तेजी का दौर, रुपया हुआ मजबूत
X

महिमा गुप्ता
बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। शुरुआती कारोबार में भी शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 140.29 अंकों की बढ़त के साथ 36,621.38 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 36,712.99 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 55.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,872.80 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 10,885.15 अंकों तक गया।
आज 9 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स 149.81 अंकों की बढ़त के साथ 36,630.90 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 34.05 अंकों की बढ़त के साथ 10,851.65 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 32 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, 17 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर और एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा था।

Next Story
Share it