कपिल देव ने 'क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ' के सदस्य पद से दिया इस्तीफा

  • whatsapp
  • Telegram
कपिल देव ने  क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी  के सदस्य पद से दिया इस्तीफा
X


सृष्टि पांडेय

बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर डीके जैन द्वारा हितों के टकराव के संबंध में एक नोटिस भेजा गया ,जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (सीएसी) के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है, कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लाइफ मेंबर संजीव गुप्ता ने सीएसी के तीनों सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी , जिसमें इस कमेटी के दो और क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी भी शामिल थी. संजीव गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा था की कपिल देव फ्लड लाइट कंपनी के मालिक, इंडियन क्रिकेट एसोसिएशन (आईसीए) के सदस्य और सीएसी के मेंबर हैं. बता दें की शांता रंगास्वामी ने पहले ही सदस्य पद इस्तीफा दे दिया है.

Next Story
Share it