दुनिया के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेगी फिनलैंड की सना मारिन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दुनिया के सबसे युवा प्रधानमंत्री बनेगी फिनलैंड की सना मारिन

प्रधानमंत्री पद के लिए चुनी गई 34 वर्षीय सना मरीन यूरोपीय देश फिनलैंड की अगली दावेदार हैं फिलहाल सना मारिन वर्तमान समय में परिवहन और संचार मंत्री का कार्यभार संभाल रही है बतौर प्रधानमंत्री पद के लिए अभी संसद और राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है|

बताते चलें कि सना मारिन फिनलैंड की एक सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी से ताल्लुक रखती हैं फिलहाल फिनलैंड में गठबंधन की सरकार बनी हुई है जब तक राष्ट्रपति और संसद की मंजूरी नहीं मिल जाती तब तक गठबंधन की सरकार ही प्रधानमंत्री पद पर काबीज रहेगी |

कुछ दिनों पूर्व हुए चुनाव में अपने ही संसदीय समूह के चेयरमैन एंटी लिंडमैन को कड़े मुकाबले में 32 - 29 के अंतर से हराया है रविवार को इस चुनाव का परिणाम राष्ट्रीय चैनल पर घोषित किया गया दरअसल फिनलैंड कि गठबंधन सहयोगी सेंटर पार्टी के समर्थन वापस लेने के बाद पीएम एंटी रिनी को इस्तीफा देना पड़ा था|

पार्टी फोरम में अपनी जीत के बाद मारिन ने गठबंधन की एकता पर जोर दिया है स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति सौली निनी स्टो मंगलवार को नई सरकार नियुक्त कर सकते हैं वहां के गठबंधन सरकार में सोशल डेमोक्रेट्स द सेंटर द ग्रीस द लेफ्ट अलायंस और स्वीडिश पीपुल्स पार्टी शामिल है ।

Next Story
Share it