संकेत खतरनाक है हो जाइए सावधान

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
संकेत खतरनाक है हो जाइए सावधान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होना ये बताता है की आप कितने भी बड़े क्यों न हो अगर आपने कोरोना की गाइडलाइन में कहीं कोई कोताही की तो ये आपको नही छोड़ेगा | इससे पहले केजरीवाल के भी पॉजिटिव होने की खबर आई थी पर बाद में वो नेगेटिव पाए गए |

कोरोना एक ऐसी बीमारी है जिसमे जरा सी भी सावधानी हटने पर आप संक्रमित हो सकते है | हो सकता है आप दिन भर अपने घर में बैठे है पर अगर आपने बाहर से आये सामान को बिना धोये और सेनिटाइज किए इस्तेमाल कर लिए तो आपका घर में भी रहना काम नहीं आएगा |

इस समय चाहे बाहर के लोग हो या बाहर का सामान सभी को ये मान के इस्तेमाल करिए की वो संक्रमित हो सकते है और पूरी तरह से धो कर और सुखा कर ही किसी चीज का इस्तेमाल करे |

एक अच्छी बात है की मीडिया ने अमिताभ बच्चन और उनके परिवार का पीछा छोड़ दिया | हर व्यक्ति वो चाहे कोई भी हो उसे अपने लिए प्राइवेसी की जरुरत होती है - बीमारी का पीछा करना और पल -पल की खबर उन लोगो को भी असहज बनाती है |

इस क्रम में सरकार को सावधान हो जाना चाहिए | उत्तर प्रदेश में जिस तरह से संकेत आ रहे है वो खतरनाक है और ज्यादा सावधानी से काम करने की जरुरत है | हॉस्पिटल को भगवान भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता इस मामले में दिल्ली से सीख लेते हुए कुछ अच्छे और बड़े कोविड सेंटर जहा 5 से 10 हजार लोग रखे जा सकते है उसे बनाने की जरुरत है |

Next Story
Share it