पटना में बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद खुद गिरे पानी में
सुरेश चंद्र पटना- बाढ़ का जायजा लेने गए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को पटना के धनरूआ की रमनीबिगहा गांव में...


X
सुरेश चंद्र पटना- बाढ़ का जायजा लेने गए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को पटना के धनरूआ की रमनीबिगहा गांव में...
सुरेश चंद्र
पटना- बाढ़ का जायजा लेने गए पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को पटना के धनरूआ की रमनीबिगहा गांव में नाव के पलटने से रामकृपाल यादव व उस पर सवार लोग पानी में गिर गए लेकिन किनारे खड़े लोग वीडियो बना रहे थे जो कि कूदकर सबको बाहर निकाले इसमें किसी की जान माल की हताहत नहीं हुई नाव एक ट्यूब और लकड़ी के पट्टियों से बनाई गई थी जो कि लोगों के संतुलन बिगड़ने पर नाव डूब गई
Next Story