तीन देशों की नौसेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास SITMEX 2019 शुरू

  • whatsapp
  • Telegram
तीन देशों की नौसेनाओं का संयुक्त युद्धाभ्यास SITMEX 2019 शुरू
X


अर्चना त्रिपाठी
भारत, सिंगापुर, और थाइलैन्ड की नौसेनाओं का संयुक्त समुद्री अभ्यास अण्डमान के समुद्र में शुरु हो गया है। इससे पहले, पोर्ट ब्लेयर में SITMEX 2019 के बंदरगाह चरण का समापन हुआ जहाँ कमांड टीमों ने हिस्सा लिया और एक फूड फेस्टिवल का भी आयोजन हुआ । SITMEX 2019 के समुद्री अभ्यास में भारत की ओर से मिसाईल विध्वंसक पोत रणवीर , मिसाईल जंगी पोत सुमेधा, एक तटीय पेट्रोल पोत व लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान शामिल होंगे।

Next Story
Share it