तेल सयंत्रो पर हमले के बाद सऊदी अरब ने फिर से शुरू किया तेल उत्पादन

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
तेल सयंत्रो पर हमले के बाद सऊदी अरब ने फिर से शुरू किया तेल उत्पादन

१४ सितंबर को सऊदी अरब के दो तेल सयंत्रो पर हुए हमले के कारण सऊदी अरब ने अपने कुल तेल उत्पादन का 50% घटा दिया था जिसके कारण प्रतिदिन 5.7 मिलियन बैरल उत्पादन या 5% से अधिक वैश्विक तेल आपूर्ति रुक गई थी | इसके प्रभाव से वैश्विक तेल कीमतों में तीव्र उछाल आ गयी थी | हाल में सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री अब्दुल अजीज बिन सलमान ने अपने एक बयान में कहा कि पिछले महीने हुए हमले के बाद सरकार ने तेल उत्पादन को पूरी तरह से बहाल कर दिया है , और अब तेल उत्पादन बढ़ कर 11.3 मिलियन बैरल प्रतिदिन हो गया है | सऊदी तेल के उत्पादन के बढ़ने से जल्द ही वैश्विक तेल बाजार में स्थिरता आएगी साथ ही भारत में भी तेल की बढ़ती कीमतों में गिरावट आएगी |

Next Story
Share it