सौरभ को खिताबी दौर में मिली असफलता मारिन बनी चैंपियन
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय शटलर सौरभ खिताब से चूक गए और फाइनल में ताइपे के वांझू वहीं से हार कर किताब हासिल...


X
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय शटलर सौरभ खिताब से चूक गए और फाइनल में ताइपे के वांझू वहीं से हार कर किताब हासिल...
सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय शटलर सौरभ खिताब से चूक गए और फाइनल में ताइपे के वांझू वहीं से हार कर किताब हासिल नहीं कर पाए।
हालांकि ओलंपिक चैंपियन मारी ने सैयद मोदी बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतकर पहली बार चैंपियन बनी उन्होंने थाईलैंड की फिटाया पोर्न को हराकर यह खिताब हासिल किया।
हालांकि सौरभ ने फाइनल मुकाबले तक शानदार सफर तय किया पर फाइनल मुकाबले में वह चीनी ताइपे के वांग को टक्कर नहीं दे पाए।प्रतियोगिता में मिक्स डबल्स का खिताब रूस की रोटी आना वह एलीना की जोड़ी ने हासिल किया।
Next Story