सौरव गांगुली बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष

  • whatsapp
  • Telegram
सौरव गांगुली बने बीसीसीआई के नए अध्यक्ष
X

आरती : बचपन एक्सप्रेस

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है । पिछले 3 वर्षों से प्रशासनिक उथल-पुथल के दौर से गुजर रहे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले सौरभ गांगुली सबसे बड़ा नाम है। गांगुली को बीसीसीआई की आम सभा की अगली बैठक तक यानी अगले 9 महीने के लिए आधिकारिक रूप से भारतीय क्रिकेट के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति का 33 महीने का कार्यकाल भी समाप्त हो गया है ।गुजरात क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव जय शाह ने सचिव का पदभार संभाला है जो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं । उपाध्यक्ष का पद उत्तराखंड के माहिम वर्मा ने संभाला है । मौजूदा वित्त राज्य मंत्री व पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण धूमल ने कोषाध्यक्ष और केरल के जयेश जार्ज ने संयुक्त सचिव का पदभार संभाल लिया है।

सौरव गांगुली बीसीसीआई के 39 वें अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए गए हैं और वह सीके खन्ना की जगह लेंगे ,जो 2017 से अंतरिम अध्यक्ष थे। इससे पूर्व 1954 में महाराजकुमार ऑफ विजयनगरम (विज्जी) बीसीसीआई के पहले अध्यक्ष थे, जो भारतीय टीम के कप्तान भी रहे थे, उसके बाद सौरभ गांगुली दूसरे ऐसे भारतीय कप्तान हैं जो क्रिकेट बोर्ड के पूर्णकालिक अध्यक्ष बने हैं । जुलाई 1972 को कोलकाता में जन्मे सौरभ गांगुली को खराब प्रदर्शन के कारण 1992 में क्रिकेट में पदार्पण के तुरंत बाद भारतीय टीम से निकाल दिया गया था ।

सन 1996 में उन्होंने फिर से वापसी की और चार साल तक कप्तान बने रहे ,यही नहीं उन्होंने वैश्विक क्रिकेट में भारत को लड़ना सिखाया इसी वजह से जब उनका नाम बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर प्रस्तावित हुआ तो कोई उनका विरोध नहीं कर सका । उम्मीद की जा रही है के जैसे उन्होंने कप्तान के तौर पर चुनौतियों पर जीत हासिल की थी, उसी प्रकार अध्यक्ष के रूप में भी अपना दायित्व निभाएंगे ॥

Next Story
Share it