खाताधारकों को SBI का अलर्ट: EMI टालने के लिए OTP शेयर करने की जरूरत नहीं, खाता हो जाएगा खाली

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
खाताधारकों को SBI का अलर्ट: EMI टालने के लिए OTP शेयर करने की जरूरत नहीं, खाता हो जाएगा खाली

देश के सबसे बड़े बैंक ने अपने ग्राहकों को नए तरीके से हो रहे साइबर क्राइम को लेकर अलर्ट किया है। लॉकडाउन के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन, ऑटो लोन, पर्सनल लोन या किसी अन्य तरह के लोन लेने वालों को राहत देते हुए तीन महीने की EMI को टालने का विकल्प दिया है। RBI के निर्देश को बैंकों ने माना और खाताधारकों को तीन महीने की EMI को टालने की सुविधा दी, लेकिन साइबर क्रिमिनल्स ने इसी को हथियार बना लिया। लोगों को EMI रुकवाने के लिए ओटीपी साझा करने के लिए फोन कॉल्स आ रहे हैं। उनसे OTP मांगा जा रहा है। SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट करते हुए ऐसा न करने की चेतावनी दी है।

Next Story
Share it