आत्म निर्भर भारत : गाजीपुर में खेतों से जंगली जानवर भगाने का देसी जुगाड़।

  • whatsapp
  • Telegram
आत्म निर्भर भारत : गाजीपुर में खेतों से जंगली जानवर भगाने का देसी जुगाड़।
X



कहते है आवश्यकता ही अविष्कार को जन्म देते है ऐसे ही एक मामला गाजीपुर का है।यहां किसान आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं। अक्सर ये जानवर खेतों में घुस आते हैं और फसलों को खराब कर देते हैं। अब किसानों ने इस परेशानी का हल खोज लिया है।


एमबीए के एक छात्र अभिषेक ने ऐसा गन बनाई है जिससे कार्बाइड के टुकड़े की सहायता से धमाका करते है और जानवर आवाज सुनकर भाग जाते हैं। इस गन मशीन को रखने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ती है और इसे बनाने की लागत सिर्फ 300 रुपये आती है। जो किसान आवारा पशुओं और नीलगाय के आतंक से परेशान थे वो इस गन का इस्तेमाल जमकर कर रहे हैं। इस गन से फायर करने में भी एक से दो रुपये का खर्च आता है।


खानपुर क्षेत्र के फरीदहा गांव में किसानों ने अपने खेतों से पशुओं को भगाने के लिए 'पटाखा गन मशीन' का निर्माण किया है। इस गन मशीन के तेज धमाके वाली आवाज से एक किलोमीटर दूर तक के पशु और पक्षी दूर भाग रहे है। रात के समय जुगाड़ वाली यह गन काफी कारगार साबित हो रही है। एमबीए डिग्री प्राप्त युवक अभिषेक सिंह ने लॉकडाउन में घर आने के बाद स्थानीय किसानों की समस्या देखकर बनाई थी।


कैसे करती है काम :


प्लास्टिक पाइप में कार्बाइड और पानी को शेक करके केमिकल रिएक्शन होने से गैस बनती है। फिर उससे फायर किया जाता है और जोर से आवाज होती है। इससे न जानवर को नुकसान होता है और न ही चलाने वाले को। इसकी दमदार आवाज से आवारा जानवर डरकर भाग जाते हैं। इस अनोखी गन को बनाने वाले अभिषेक बताते हैं कि मात्र तीन सौ रुपये की लागत से सस्ती गन से किसान अपने खेतों की रखवाली कर सकते हैं।


Next Story
Share it
गाजीपुर में सिर्फ 300 रुपये एक ऐसे पाइप गन बनाई जिससे आवारा जानवरो से किसानो को रहत मिल सकती है।