नासा की बिंदी गर्ल ने ट्विट कर सभी का धन्यवाद अदा किया
नासा के मंगल ग्रह पर पहुचने के लिए जो टीम बनी थी उसमे भारतीय मूल की स्वाति मोहन की बिंदी वाली तस्वीर ने पुरे विश्व में तहलका मचा दिया | इसके पीछे का...
नासा के मंगल ग्रह पर पहुचने के लिए जो टीम बनी थी उसमे भारतीय मूल की स्वाति मोहन की बिंदी वाली तस्वीर ने पुरे विश्व में तहलका मचा दिया | इसके पीछे का...
नासा के मंगल ग्रह पर पहुचने के लिए जो टीम बनी थी उसमे भारतीय मूल की स्वाति मोहन की बिंदी वाली तस्वीर ने पुरे विश्व में तहलका मचा दिया | इसके पीछे का पहला कारण भारत के वैज्ञानिक शक्ति का कमाल और दूसरा हर मुश्किल पर विजय पा कर एक वैश्विक उपलब्धि का हिस्सा होना |
स्वाति मोहन जब बहुत छोटी थी तो वो अमेरिका पहुच चुकी थी और उनका पूरा जीवन अमेरिका में ही बीता है | पर उन्होंने भारतीय बिंदी लगाकर अपने सांस्कृतिक पहचान को जिन्दा रखा है |
एक समय अमेरिका में इस तरह से बिंदी लगाकर चल पाना काफी कठिन था | कई ऐसे संगठन थे जो बिंदी पहने हुए महिला की बिंदी मिटा देते थे , उन पर हमला कर देते थे | पर समय के साथ अमेरिका में बदलाव आया और प्रवासी लोगो ने उसके विकास में काफी बड़ा योगदान किया और अमेरिका विश्व का सबसे शक्तिशाली देश बना |
Thank you everyone for the congratulations. The @NASAPersevere team is the most dedicated, tenacious, and brilliant group of people I have ever worked with. I am honored to have played a small part in this large incredible team.
— Swati Mohan (@DrSwatiMohan) February 23, 2021
उनकी तस्वीर नासा के मंगल मिशन में दिखते ही हिट हो गयी और अब पूरी दुनिया में ये एक बड़ा नाम हो गया है | भारत के लिए ये एक गर्व का पल है की उसकी एक बेटी ने न सिर्फ विज्ञानं के क्षेत्र में अपनी मेघा प्रदर्शित किया बल्कि अपनी सांस्कृतिक पहचान को जिन्दा रख भारत और भारतीयता को पुरे विश्व में एक नयी पहचान दी है |