महाराष्ट्र चुनाव में सस्पेंस खत्म 150 सीटों पर लड़ेगी बीजेपीऔर शिवसेना 124 सीटों पर होगा चुनाव

  • whatsapp
  • Telegram
महाराष्ट्र चुनाव में सस्पेंस खत्म 150 सीटों पर लड़ेगी बीजेपीऔर  शिवसेना 124 सीटों पर होगा चुनाव
X


सुभाष कुमार बचपन एक्सप्रेस
इससे पहले फैसला नहीं हुआ था कि बीजेपी कितने सीटों पर लड़ेगी. लेकिन आ साफ हो गई है. और सीट का बंटवारा द्वारा का ऐलान कर दिया गया है. महाराष्ट्र के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना में सीटों की बटवारा हो गई है. आज इसका ऐलान किया गया कि बीजेपी 150 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं शिवसेना को पहले 124 सीट दे दी गई थी. बाकी बची 14 सीटों सहयोगीयों के लिए छोड़ा गया है इसमें 6 सीटें रामदास आठवले की पार्टी के खाते में गई है राज्य में विधानसभा की कुल शीटें 288 है .

Next Story
Share it