Home > National > विवो वी 17 प्रो आज भरतीय बाज़ार में उतारा जाएगा, डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरे से होगा लैस
विवो वी 17 प्रो आज भरतीय बाज़ार में उतारा जाएगा, डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरे से होगा लैस
-अंकिता सिंहविवो ब्राण्ड के लेटेस्ट फ़ोन वीवो वी17 प्रो को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा, इस फ़ोन में डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा । विवो वी17प्रो...
Bachpan Creations | Updated on:20 Sept 2019 6:39 PM IST
X
-अंकिता सिंहविवो ब्राण्ड के लेटेस्ट फ़ोन वीवो वी17 प्रो को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा, इस फ़ोन में डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा । विवो वी17प्रो...
-अंकिता सिंह
विवो ब्राण्ड के लेटेस्ट फ़ोन वीवो वी17 प्रो को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा, इस फ़ोन में डुअल पॉप अप सेल्फी कैमरा होगा । विवो वी17प्रो कैमरा की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे होंगे। वीवो वी17 प्रो कंपनी की वी-सीरीज़ में उतारे गए विवो वी15 और विवो वी15 Pro स्मार्टफोन को ज्वाइन करेगा। विवो वी17प्रो का लौन्च इवेंट दोपहर 12बजे शुरु हो गया है। इस फ़ोन के प्राइज़ को लेकर यह उम्मीद है कि इसकी कीमत 25,000 रुपये के आस पास हो सकती है।बात करें फ़ोन के इसपेसिफिकेशन की तो इसका डिस्प्ले 6.44 इन्च का है,RAM 8GB ,स्टोरेज 128 GB ,बैट्री 4100MH है, साथ ही 32MP प्लस 8MP का फ्रंट कैमरा और 48,8,13,2MP रियर कैमरे के साथ लौन्च होगा।
Next Story