अम्बेडकर यूनिवर्सिटी लखनऊ और हरिदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में गाँधी जी की पत्रकारिता पर विचार सुने
महात्मा गांधीजी की 151 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वेबिनार "गांधीजी की पत्रकारिता की वर्तमान समय में प्रासंगिकता सादर अभिवादन ! महोदय...


महात्मा गांधीजी की 151 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वेबिनार "गांधीजी की पत्रकारिता की वर्तमान समय में प्रासंगिकता सादर अभिवादन ! महोदय...
महात्मा गांधीजी की 151 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वेबिनार "गांधीजी की पत्रकारिता की वर्तमान समय में प्रासंगिकता
सादर अभिवादन !
महोदय !
महात्मा गांधीजी की १५1 वीं वर्षगांठ के अवसर पर वेबिनार "गांधीजी की पत्रकारिता की वर्तमान समय में प्रासंगिकता " का आयोजन दिनांक 2 अक्टूबर 2020, दिन- शुक्रवार , अपराह्न 2 बजे से सिल्वर जुबली कमेटी , बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा किया जा रहा है। अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि निर्धारित समय पर गूगल मीट एप्लिकेशन पर जुड़कर माननीय अतिथियों के गरिमामयी उद्बोधन को आत्मसात करने का कष्ट करें।
*मीटिंग रूम में जुड़ने वाले प्रतिभागियों हेतु आवश्यक निर्देश :-
कृपया जुड़ते समय ध्यान दें*-
कृपया अपराह्न 1:30 से 1:55 बजे तक अवश्य जुड़ जाएं।
अपना माइक बन्द करते हुए ही जुड़ें।
स्क्रीन प्रजेंटेशन न करें। प्रजेंट दि स्क्रीन बटन पर क्लिक न करें।
सत्र चलने के दौरान अपने माइक को अवश्य बन्द रखें।
कृपया स्वानुशासन बनाए रखें ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से चल सकें।
गूगल मीट लिंक: https://meet.google.com/pso-byge-hae
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय 151वीं गांंधी जयंती के मौक़े पर 2 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे "गांंधी की पत्रकारिता" विषय पर एक ऑनलाइन संवाद का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में प्रो. हेमंत जोशी, प्रो. देवेंद्र चौबे, श्री अरविंद मोहन और प्रो. अरुण त्रिपाठी शामिल रहेंगे। अध्यक्षता कुलपति श्री ओम थानवी करेंगे। इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति सादर प्रार्थित है।
लिंक : meet.google.com/pfi-hthi-ngu