पंडित युगल किशोर शुक्ल पर केन्द्रित वेबिनार का आयोजन भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा १७ जून को किया जा रहा है

  • whatsapp
  • Telegram
पंडित युगल किशोर शुक्ल पर केन्द्रित वेबिनार का आयोजन भारतीय जनसंचार संस्थान द्वारा १७ जून को किया जा रहा है
X

हिंदी पत्रकारिता के युग पुरुष पंडित युगल किशोर शुक्ल , हिंदी पत्रकारिता का सूर्य एक ऐसे क्षेत्र में ले गए जहाँ हिंदी भाषी की संख्या बहुत कम थी | पर उनकी इच्छा और विचार से हिंदी के पहले अखबार का बांग्ला भाषी क्षेत्र में उदय हुआ | उदन्त मार्तण्ड की यात्रा हिंदी पत्रकारिता की नीव का वो पत्थर है जो नीचे छुप जाता है | पर आज उसी नीव पर खड़े हिंदी पत्रकारिता की नई पीढ़ी उनको याद कर रही है और उनके प्रयासों की सराहना के लिए कई ज्ञान केंद्र बन गए है | अगर आप इस यात्रा में शामिल होना चाहते है तो प्रतिभाग कर इसे और समृद्ध बनाये -




Next Story
Share it