डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन , संघर्ष और सिनेमा विषयक सेमिनार में भेजे शोध पत्र

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
डॉ. भीमराव आंबेडकर का जीवन , संघर्ष और सिनेमा विषयक सेमिनार में भेजे शोध पत्र

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में अम्बेडकर जयंती और स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है | अम्बेडकर जयंती और स्थापना दिवस की भव्यता को और भी ज्यादा बढाने के लिए एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है |

डॉ. अम्बेडकर के जीवन , दर्शन , और संघर्ष को किस तरह विभिन्न माध्यमो में प्रस्तुत किया गया है उसको ले कर किये जा रहे सेमिनार में उनके जीवन के विभिन्न आयामों पर चर्चा होना स्वाभाविक है | हम डॉ. आंबेडकर को कानूनविद और राजनीतिज्ञ के अलावा वंचित समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ने वाला मसीहा तो मानते ही है पर उनके जीवन में और भी बहुत से आयाम थे जिन पर चर्चा कुछ कम होती है |

उन्ही एक आयाम में से अबेडकर का पत्रकारीय जीवन और उनके दर्शन का सिनेमा में प्रस्तुति भी है | इस सेमिनार के माध्यम से उम्मीद है की उनके इस आयाम को भी जनता के सामने लाने का प्रयास किया जाएगा |





Next Story
Share it