प्रताप गौरव केन्द्र - राष्ट्रीय तीर्थ, उदयपुर इस वर्ष 12 जून से 20 जून तक महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित करने जा रहा है

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
प्रताप गौरव केन्द्र - राष्ट्रीय तीर्थ, उदयपुर इस वर्ष 12 जून से 20 जून तक महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित करने जा रहा है


प्रताप गौरव केन्द्र - राष्ट्रीय तीर्थ, उदयपुर इस वर्ष से प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जन्म जयन्ती के अवसर पर दिनांक 12 जून से 20 जून तक महाराणा प्रताप जयंती समारोह आयोजित करने जा रहा है। समारोह का उद्घाटन 12 जून, 2021 को प्रताप के जन्मदिवस( ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया) की पूर्व संध्या पर सायं 5 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह मा. दत्तात्रेय होसबोले जी करेंगे, वे " राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप ' विषय पर अपने विचार समस्त राष्ट्र के साथ साझा करेंगे ।

उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 11 बजे मेवाड़ एवम महाराणा प्रताप से सम्बंधित परिचर्चाएं तथा विविध प्रतियोगिताएं दो वर्गों ( 5 से 14 वर्ष तथा 15 से 25 वर्ष ) के अंतर्गत आयोजित होंगे। इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हमारी वेबसाइट www.pratapgauravkendra.org से प्राप्त कर सकते हैं।


कार्यक्रम में प्रतिदिन देश की जानी- मानी हस्तियों के साथ संवाद सायं 5 बजे होगा, जिनमें वे देश के ज्वलंत विषयों पर अपने व्याख्यान द्वारा सभी को लाभान्वित करेंगे। रात्रि में प्रतिदिन 9 बजे देश के ख्यातनाम कवि एकल काव्य पाठ द्वारा राष्ट्रभक्ति की अजस्र धारा बहाएंगे।


समारोह का समापन 20 जून, 2021 को केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मन्त्री के द्वारा किया जायेगा।


सभी कार्यक्रमों को प्रताप गौरव केन्द्र के यू -ट्यूब चैनल https://youtube.com/c/pratapgauravkendra


तथा फेसबुक पेज https://www.facebook.com/PGKUDAIPUR/ पर देखा जा सकता है ।






Next Story
Share it