अमेरिका-ईरान की चिंता में डूबा सेंसेक्स, 788 अंक टूटा

  • whatsapp
  • Telegram
अमेरिका-ईरान की चिंता में डूबा सेंसेक्स, 788 अंक टूटा
X

मुम्बई। अमेरिका और ईरान के बढ़ते तनाव के चलते सोमवार को भारतीय शेयर बाजार डूब गए। आज शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। आज गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिकी हवाई हमले में ईरान के एक टॉप कमांडर की मौत के बाद ईरान का अमेरिका को बदला लेने की धमकी है। आज सेंसेक्स जहां करीब 788 अंक की गिरावट के साथ 40,676.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब 234 अंक की गिरावट के साथ 11,993.05 अंक स्तर पर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी 832 अंक गिरकर 31,237 पर बंद हुआ है। मिडकैप इंडेक्स भी 387 अंक गिरकर 16,905 पर बंद हुआ है।

Next Story
Share it