कल्कि ने खुद किया खुलासा, शादी से पहले हुई प्रेगनेंट..
राजश्री - 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'यह जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कल्कि कोचलीन की एक नई खबर सामने आई है। हमें यह तो मालूम है कि...


राजश्री - 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'यह जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कल्कि कोचलीन की एक नई खबर सामने आई है। हमें यह तो मालूम है कि...
राजश्री -
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'यह जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी कल्कि कोचलीन की एक नई खबर सामने आई है। हमें यह तो मालूम है कि कल्कि काफी समय से इजराइली क्लासिकल पियानिस्ट को डेट कर रही हैं और वह अक्सर अपने इजराइली बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है। और अब खबर यह है कि कल्कि जल्द ही मां बनने वाले हैं।
https://twitter.com/HTBrunch/status/1178127252845760512
इस बात का खुलासा कल्कि ने खुद एक इंटरव्यू में किया। एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कल्कि ने कहा- 'मैं पहले से काफी चीजों में अपने बदलाव महसूस कर रही हूं। मैं अब पहले से कही ज्यादा डेलिब्रेट, सुस्त और बीमार सी हो गई हूं। जब आपके भीतर मां बनने का अहसास आता है। यह आपके साथ व्यक्ति की भावना को एक नई चेतना लाता है।'हालांकि बता दे कि अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि ने अभी तक शादी नहीं की है। कल्कि और अनुराग कश्यप की शादी साल 2011 में हुई थी मगर 2015 में वह दोनों एक दूसरे से अलग भी हो गए। साथ ही बता दे कल्कि आखिरी बार वेबसीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' में नजर आई थीं।