ZEE5 रियलिटी शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’ की विनर बनी 'शालू जिंदल' ...

  • whatsapp
  • Telegram
ZEE5 रियलिटी शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’ की विनर बनी शालू जिंदल ...

:
राजश्री बचपन एक्सप्रेस -
ZEE5 रियलिटी शो ‘दिल्ली डार्लिंग्स’ को उसकी विजेता मिल चुकी है। 'शालू जिंदल' इस शो की विजेता है,जो की एक हाउसवाइफ हैं। शालू जिंदल ने यह खिताब अपने नाम किया है। साथ ही बता दे की बता दें इस टीवी एपिसोड में शालू जिंदल, पूजा दुआ, रश्मि सचदेवा, गुनीत विर्दी और सीमा गुम्बर शामिल थे। साथ ही बता दे की शालू को क्वीन बी के नाम से भी जाना जाता है।इस शो में इन महिलाओं की अनोखी कहानी को दिखाया गया है, जिसके लिए इनके घरो में कैमरे लगाए गए थे, जिससे 24 घंटे इनकी निगरानी की जाती थी। इस रिएलिटी शो में दिल्ली की उन 10 महिलाओं की कहानियां दिखाई गयी हैं जिनको पार्टी करने का बहुत शौक है। इन महिलाओं में कोई हाउसवाइफ है तो कोई किसी कंपनी की सीईओ, किसी का सैलून भी है, तो कोई अपनी इवेंट कंपनी की मालिक है।

Next Story
Share it