अच्छे प्रदर्शन के बाद शमी पर जेल जाने का खतरा

  • whatsapp
  • Telegram
अच्छे प्रदर्शन के बाद शमी पर जेल जाने का खतरा
X

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी में वेस्टइंडीज में अपनी टीम को जीत दिलाया पर घरेलू मोर्चे पर वह परेशानी में फंस सकते हैं। कोलकाता की एक अदालत ने शमी को अदालत में हाजिर होने के लिए वारंट जारी कर दिया है। शमी का अपनी पत्नी के साथ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इसी केस के सिलसिले में उनको और उनके भाई को कोलकाता की एक अदालत ने कोर्ट में प्रस्तुत होने के लिए वारंट जारी कर दिया है।शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ घरेलू हिंसा का मामला अभी थमा नहीं है और समय-समय पर वह उनके क्रिकेट करियर पर भी असर डालता है।वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने कहा है कि जब तक वह चार्ज सीट नहीं देख लेते हैं और उसे अपने वकीलों से डिसकस नहीं कर लेते तब तक शमी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी

Next Story
Share it