भाग्यश्री को द वर्ल्ड पीसकीपर्स मूवमेंट ने विश्व शांति दूत के रूप में मनोनीत किया

  • whatsapp
  • Telegram
भाग्यश्री को द वर्ल्ड पीसकीपर्स मूवमेंट ने  विश्व शांति दूत के रूप में  मनोनीत  किया
X

अराधना मौर्या
फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' से शानदार अभिनय करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री को अब विश्व शांति दूत बनाया गया है। द वर्ल्ड पीसकीपर्स मूवमेंट (टीडब्लूपीएम) ने बुधवार को विश्व शांति दूत के रूप में भाग्यश्री को मनोनीत कर उन्हें सम्मानित किया।
इस मौके पर भाग्यश्री के साथ अबू धाबी के राजपरिवार के सीईओ जुल्फिकार घडियाली को भी नवाजा गया।भाग्यश्री ने इस मौके पर कहा कि वो मानती हैं कि विश्व को इस समय शांति की सबसे ज्यादा जरूरत है और ऐसे में चल रहे इस अभियान से जुड़कर खुद को सम्मानित महसूस कर रही हैं।

Next Story
Share it