श्रीनगर के पंथा चौक में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतकंवादी ढेर, एक ASI शहीद…
Bachpan Express: अराधना मौर्या शनिवार रात श्रीनगर के पंथा चौक में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ जिसमें संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक ASI भी...
Bachpan Express: अराधना मौर्या शनिवार रात श्रीनगर के पंथा चौक में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ जिसमें संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक ASI भी...
Bachpan Express: अराधना मौर्या
शनिवार रात श्रीनगर के पंथा चौक में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हुआ जिसमें संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस का एक ASI भी शहीद हो गया। हमले के बाद इलाके में अतिरिक्त जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया। जिसके बाद आतंकियों को घेर लिया गया। रात से ऑपरेशन जारी है।
कश्मीर जोन की पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में जब तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तभी आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर दोबारा फायरिंग की। गोलीबारी में पुलिस के एएसआइ बाबू राम वीरगति को प्राप्त हो गए हैं।
मुठभेड़ में तीन आतंकी भी मार गिराया गया है। सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार रात को सीआरपीएफ तथा पुलिस की सयुक्त टीम ने पंथाचौक इलाके में नाका लगाया हुआ था। नाके पर वाहनों की जांच की जा रही थी।
इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन हमलावर आए। उन्होंने आते ही जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसका सुरक्षाबलों ने भी बखूबी जवाब दिया।
गौरतलब है कि कश्मीर में आतंकवाद पर सुरक्षाबलों के तेज प्रहार जारी है। 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ को लेकर नौ आतंकी मार गिराए हैं।