श्री सत्य नारायण साबत को मिला पोलिस मैडल
श्री सत्य नारायण साबत , ए डी जी , लॉ एंड आर्डर , लखनऊ को १५ अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने चीफ मिनिस्टर पुलिस मैडल दे कर सम्मानित...
श्री सत्य नारायण साबत , ए डी जी , लॉ एंड आर्डर , लखनऊ को १५ अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने चीफ मिनिस्टर पुलिस मैडल दे कर सम्मानित...
श्री सत्य नारायण साबत , ए डी जी , लॉ एंड आर्डर , लखनऊ को १५ अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने चीफ मिनिस्टर पुलिस मैडल दे कर सम्मानित किया - सत्य नारायण साबत १९९० बैच के अधिकारी है जिनको पुलिस विभाग में स्वच्छ छवि और बेहतरीन सुरक्षा ब्यवस्था की योजना बनाने के लिए जाना जाता है -
श्री साबत ने लखनऊ और इलाहाबाद में पोस्टिंग के समय जंहा एक ओर कुम्भ को बिना किसी बाधा के संपन्न कराया वही हाल में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन में भी उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है -
श्री साबत चाहे डिफेन्स एक्सपो हो या लखनऊ के इर्द -गिर्द सुरक्षा प्रबंधन में अपनी तेज तर्रार छवि और योजना के लिए जाने जाते है - श्री साबत जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी से पढ़ कर भारत की पोलिस सेवा में आये है -
पोलिस सेवा के अलावा उनके विचारों को कई शैक्षिक मंचो पर भी सुना जा सकता है जहाँ उन्होंने अपनी वाणी से लोगो को मन्त्रमुग्ध कर दिया -