दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों और वादियों के लिए शुरू किया मोबाइल एप

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों और वादियों के लिए शुरू किया मोबाइल एप

अरुण कुमार
दिल्ली उच्च न्यायालय ने डिजीटल इंडिया के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए वकीलों और वादियों को न्यायालय की सेवाओं तक डिजीटल पहुँच प्रदान करने के लिए अपना एक आधिकारिक मोबाइल एप शुरू किया है | इस एप के जरिये वादी और वकील मुकदमे की स्थित , नई तारीख , कारण सूची , सूचना बोर्ड जैसी अनेक सूचनाये अपने फोन पर ही प्राप्त कर सकेंगे| इसके साथ ई - फाइलिंग सॉफ्टवेयर से पंजीकृत वकील ई - निरीक्षण और ऑनलाइन प्रवेश पास के लिए आवेदन कर सकेंगे |

Next Story
Share it