बिलासपुर की पुलिस रिक्शा चालक बने एसआई द्विवेदी जो हीरो साबित हो रहे हैं पुलिस के जवान, बीमार महिला को खुद रिक्शा चलाकर पहुँचाया अस्पताल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बिलासपुर की पुलिस रिक्शा चालक बने एसआई द्विवेदी जो हीरो साबित हो रहे हैं पुलिस के जवान, बीमार महिला को खुद रिक्शा चलाकर पहुँचाया अस्पताल

बिलासपुर की पुलिस रिक्शा चालक बने एसआई द्विवेदी जो तारबाहर थाने में पदस्थ है।

असल हीरो साबित हो रहे हैं पुलिस के जवान, बीमार महिला को खुद रिक्शा चलाकर पहुँचाया अस्पताल_

बिलासपुर। यह फोटो अरपापार सरकंडा क्षेत्र में रहने वाले श्री दिनेश कुमार शर्मा जी ने भेजी है। एक महिला का स्वास्थ्य खराब होने के बाद काफी देर तक इंतजार के बावजूद जब एंबुलेंस नहीं मिली। तो वहीं ड्यूटी पर मौजूद एक पुलिस जवान ने सड़क के किनारे किसी के आंगन में रखा यह रिक्शा निकाल लिया और इसमें बीमार महिला को बिठाकर अस्पताल तक यूं ही रिक्शा चलाते हुए ले गए। वैसे पुलिस कर्मियों की संवेदनशीलता और जनमानस से प्रेम का ऐसा नजारा इस पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है।धन्य है हमारे प्रदेश के पुलिसकर्मी। कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के समय समूचे छत्तीसगढ़ में पुलिस के जवानों ने जिस तरह रात दिन एक कर हर तरह से लोगों के स्वास्थ्य की हिफाजत में अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है। उसमें, छत्तीसगढ़ पुलिस और उसके जवानों के लिए एक सेल्यूट तो बनता ही है।

Next Story
Share it